राष्ट्र सेविका समिति विजयादशमी उत्सव आज नागपुर के रेशीम बाग प्रांगण मे संपन्न हुआ। प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मविभूषण सोनल मानसिंह इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथि के नाते उपस्थित थीं। सेविकाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “असाधारण शक्ति से संपन्न महिलाओं को अपने भीतर की शक्ति का अनुभव करना चाहिए और नए भारत के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए”
राष्ट्र सेविका समिति की वंदनीया प्रमुख संचालिका वी. शांताकुमारी जी ने अपने उद्बोधन मे हमारे देश को अस्थिर और युवाओं को गुमराह करने वाली ताकतों से सावधान रहने और अंधानुकरण से दूर रहने की अपील की।
महिलाओ के प्रति दुर्व्यवहार और अमानवीय अपराधो की घटनाएँ बढ़ रही है उसके लिए व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर काम करना होगा। कड़े कानून और त्वरित निर्णय की प्रक्रिया के साथ ही समाज जागरण की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया.
कार्यक्रम मे व्यासपीठ पर प्रमुख कार्यवाहि सीता गायत्री जी, विदर्भ प्रांत कार्यवाहिका मनिषा जी आठवले और नागपूर विभाग कार्यवाहिका करुणा जी साठे उपस्थित थे। साथ ही समिति के अखिल भारतीय अधिकारी श्री. भैय्याजी जोशी, मा. रामदत्त जी, श्रीमती किरण जी चोपडा, श्रीमती उर्वशी जी मिश्रा, बबिता जी सैनी,मंजिरी फडके जी, रीना सिन्हा जी इत्यादि उपस्थित थे।