राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से ओत-प्रोत भारतीय जनता पार्टी एक पॉलीटिकल पार्टी से बढ़कर एक परिवार है – अनुराग
हिमाचल प्रदेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व भाजपा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत हिमाचल के 6 संगठनात्मक ज़िले के पालक अनुराग सिंह ठाकुर ने भाजपा के सदस्यता अभियान के अन्तर्गत आज धर्मशाला, शाहपुर और फतेहपुर मंडल में सदस्यता के निमित्त प्रवास किया।
अनुराग ठाकुर ने कहा “राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से ओत-प्रोत विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी एक पॉलीटिकल पार्टी से बढ़कर एक परिवार है। भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो सदा भारत, भारत के लोग व भारतीयता के सशक्तिकरण व उत्थान के लिए अपनी स्थापना के प्रथम दिन से ही कार्यरत है। मेरा आपसे अनुरोध है राष्ट्र नवनिर्माण के महाअभियान में आप भी भागीदार बनें, भाजपा के सदस्य बनें। भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो अपनी पार्टी संविधान का अनुसरण करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने कार्य का विस्तार कर रही है और जनता की आशाओं, आकांक्षाओं की कसौटी पर ख़ुद को साबित भी कर रही है”।
आगे बोलते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी तो है ही, साथ ही सभी राजनीतिक दलों में अनूठी पार्टी है। आज भारत के 1,500 से अधिक राजनीतिक दलों में कोई भी दल लोकतांत्रिक तरीके से विश्वास और खुलेपन के साथ हर 6 साल के बाद अपने सदस्यता अभियान को नहीं करता है। ऐसा केवल और केवल भाजपा ही करती है। हमारी पार्टी में कार्यकर्ता महज सदस्यता का एक अंक नहीं, बल्कि हमारे यहां कार्यकर्ता एक जीवंत इकाई, विचारधारा का वाहक, कार्य-संस्कृति का पोषक और हमारे कार्यकर्ता सरकार और संगठन के बीच में कड़ी का भी काम करते हैं, जो सरकार को हमेशा जनता के साथ जोड़कर रखता है”।
हिमाचल में संजौली और मंडी प्रकरण पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “संजौली और मंडी में आख़िर ये परिस्थतियाँ क्यों खड़ी हुईं? हिंदूवादी संगठनों ने आख़िर ऐसा क्या गुनाह कर दिया कि कांग्रेस सरकार को बल प्रयोग करने जरूरत पड़ रही है। क्या कांग्रेस राज में अब हिंदू समाज अपनी माँगों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी नहीं कर सकता? हिमाचल में आए दिन इस तरह की घटनाएँ और इससे उपजे हालात चिंता का विषय हैं। मंडी और संजौली प्रकरण में बनी नई परिस्थियों की गहराई में जाने की आवश्यकता है, और इसके क्या कारण रहे सरकार को इसका भी पता लगाना चाहिए। डेमोग्राफ़ी को लेकर स्थानीय लोगों में जो भारी रोष है, उनकी चिंताओं को गंभीरता से सुना जाना चाहिए क्योंकि हिमाचल में इस तरह की घटनायें प्रदेश की शांति व सौहार्द को नुक़सान पहुँचा रही हैं”।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए अनुराग ने कहा कि वह बताएं कि क्या वो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी कराना चाहते हैं? मोदी जी ने कश्मीर से 370 ख़त्म किया, तो आज गांधी परिवार वादियों में छुट्टियाँ मना पा रहा है…और अब कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस 370 फिर लागू करके जम्मू-कश्मीर को फिर से अराजकता-आतंकवाद-अलगाववाद की आग में झोंकना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर ने दशकों तक गांधी-अब्दुल्ला परिवार की ग़लतियों का दंश झेला है, कितने परिवार उजड़ गये, कितने ही सैनिक शहीद हो गये, आर्थिक विकास में जम्मू-कश्मीर पिछड़ गया। मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर ने अब विकास और अमन का स्वाद चख लिया है इसलिए अब गांधी-अब्दुल्ला परिवार के झाँसे में नहीं आयेगा और फिर यहाँ भाजपा की सरकार बनाएगा।
भाजपा के सदस्यता अभियान में स्थानीय नेता व पूर्व मंत्री सर्वीन चौधरी, सदस्यता संसदीय क्षेत्र संयोजक सुमीत शर्मा व जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा उपस्थित रहे।