Site icon Planet News Times

शिमला में हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, संजौली-चौड़ा मैदान में गरजे हिन्दू संगठन

Photo credit: Facebook

हिमाचल प्रदेश में संजौली मस्जिद विवाद पर राजधानी के चौड़ा मैदान व संजौली में हिन्दू संगठनों का विरोध प्रदर्शन हुआ। गुरूवार को हिंदू संगठनों ने शिमला में संजौली स्थित अवैध मस्जिद निर्माण को गिराने की मांग करते हुए यह प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों ने इस दौरान रैली भी निकाली और जमकर नारेबाजी की। वहीं, राजधानी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बुधवार को संजौली में अवैध मस्जिद का मामला विधानसभा में भी गूंजा था। इस मामले में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए अवैध निर्माण को गिराने की बात कही थी। जबकि शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा का कहना था कि प्रदर्शनकारियों ने बाहर की टेंशन को शिमला अर्बन में ला दिया है, जिससे शिमला शहर का माहौल बिगड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि वे एकजुट होकर इस मुद्दे पर लड़ाई लड़ेंगे और अवैध निर्माण को गिराने की मांग से पीछे नहीं हटेंगे।

Exit mobile version