Site icon Planet News Times

सिरमौर के वीर सपूत आशीष कुमार ने अरुणाचल में ऑपरेशन के दौरान दिया बलिदान

अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान हुए एक सड़क हादसे में पांच जवान अमर हो गए, जिनमें सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के आगरो भरली पंचायत के गांव भरली के निवासी आशीष कुमार भी शामिल थे। 25 वर्षीय आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च 1999 को श्याम सिंह और संतरो देवी के घर हुआ था। आशीष को सेना में भर्ती हुए छह साल हो चुके थे और वे 19 ग्रेनेडियर यूनिट में ग्रेनेडियर के पद पर तैनात थे।

दुर्घटना के बाद आशीष कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार को दिल्ली के बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर रेथलिंग सेरेमनी के बाद इसे सिरमौर के पैतृक गांव भेजा जाएगा। सिरमौर के एसडीएम पांवटा साहिब, गुंजीत सिंह चीमा ने पुष्टि की है कि आशीष की पार्थिव देह 29 अगस्त को गांव भरली पहुंचेगी और उन्हें राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। आशीष के इस बलिदान के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है, और देश के लिए दिए गए उनके बलिदान को हिमाचल हमेशा याद रखेगा।

Exit mobile version