हिम सिने सोसाइटी शिमला द्वारा हिम फिल्मोत्सव-2024 का आयोजन 19-20 अक्टूबर को धर्मशाला में किया जा रहा है। इसके लिए एंट्री प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक प्रतिभागियों के लिए फिल्में भेजने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। इस फिल्मोत्सव में भाग लेने के लिए विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत फिल्में भेजी जा सकती हैं, जिनमें डाक्यूमेंट्री (30 से 45 मिनट), शॉर्ट फिल्म्स (18 से 25 मिनट) और कैंपस फिल्म्स (5 से 20 मिनट) शामिल हैं।
फिल्मोत्सव में हिमाचल प्रदेश की कला, संस्कृति, परंपराओं और ऐतिहासिक धरोहरों से संबंधित फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही, हिमाचल के स्वतंत्रता संग्राम, महिला सशक्तिकरण, खेल, पर्यटन, और शिक्षा में योगदान जैसे विषयों पर भी फिल्में दिखाई जाएंगी।
प्रतिभागियों अपनी फिल्में गूगल ड्राइव के माध्यम से ईमेल hcshimachal@gmail.com पर भेजें। ध्यान रहे, एक फिल्म से केवल एक ही एंट्री मान्य होगी।
फिल्मोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली फिल्मों को 5 लाख रूपए तक के पुरस्कार दिए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए भारती कुठालिया 98822-06124, संजय सूद 9418065293, कपिल 98058 18646 अंकुर कौंडल 98175 59023 से संपर्क किया जा सकता है।