File Photo

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार और नव मीडिया विभाग ने हिम सिने सोसायटी हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 19 और 20 अक्तूबर 2024 को धर्मशाला में होने जा रहे हिम फिल्मोत्सव के पोस्टर का अनावरण किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल जी उपस्थित रहे। हिम सिने सोसायटी की उपाध्यक्ष भारती कुठियाला के अलावा कुलसचिव सुमन शर्मा, अधिष्ठाता अध्ययन प्रदीप कुमार, प्रो विशाल सूद, विभाग के डीन रामप्रवेश राय, पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष अर्चना कटोच, रिसर्च डायरेक्टर प्रदीप नायर और मीडिया विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *