जनवरी 2025 में भारत माता पूजन सहित कई प्रकार के रचनात्मक कार्य किए जाएंगे।
भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज नाभा शिमला में आयोजित की गयी। बैठक में आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश द्वारा हर एक माह में कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बैठक में कार्यकर्ताओं के विकास के लिए जिला कार्यकारिणी और अन्य कार्यकर्ताओं के अभ्यास वर्ग को लेकर भी चर्चा की गई। आगामी दिसंबर माह में सभी सांसदों को राज्यसभा सांसदों को ज्ञापन भेजा जाएगा और खंड स्तरों पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा और साथ ही जनवरी 2025 में भारत माता पूजन सहित कई प्रकार के रचनात्मक कार्य किए जाएंगे जिसमें जन जागरण, किसानों में विधि जागरूकता की जानकारी के साथ ही विपणन आयाम और कृषि की अन्य प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी। फरवरी मार्च में ग्राम समिति स्तर पर प्रशिक्षण और साथ ही कई कार्यक्रम खंड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। बच्चों के संस्कारों के विषय पर हिंदू समाज के सामने क्या-क्या चुनौतियां हैं एवं स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर भी जन जागरण किया जाएगा।
साथ ही सभी जिलों की पूर्व योजना के अनुसार बैठक और पूर्ण योजना बनाना और उसके साथ ही कई रचनात्मक कार्य जो है प्रदेश में पंचायत समिति स्तर पर किए जाएंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश के सुरेश ठाकुर जिला प्रदेश महामंत्री उमेश सूद प्रदेश संगठन मंत्री हरिराम पवार साथ ही अन्य प्रदेश के सभी जिलों से आए प्रदेश के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।