Site icon Planet News Times

धर्मशाला में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में तिरंगा वितरण कार्यक्रम आयोजित

धर्मशाला। केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत धर्मशाला परिसर-1 में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर विभाग के सभी छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों को अपने घर पर लगाने हेतु तिरंगे वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की अधिष्ठाता डॉ. अर्चना कटोच ने सभी से आग्रह किया कि वे देशभक्ति और सम्मान की भावना के साथ अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। उन्होंने कहा कि यह न केवल राष्ट्र के प्रति हमारे प्रेम का प्रतीक है, बल्कि एकता और गौरव का संदेश भी देता है।

इस कार्यक्रम में प्रो. आदित्य कांत शर्मा, डॉ. हर्ष मिश्रा, डॉ. मोनिका चौधरी एवं डॉ. चन्दन आनंद ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।

Exit mobile version