हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

धौलाधार परिसर-1, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में नए सत्र के छात्रों के लिए बुधवार को इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम धौलाधार परिसर-1 स्थित सेमिनार हॉल में हुआ, जिसकी अध्यक्षता अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार ने की। प्रो. प्रदीप कुमार ने एम.ए. जेएमसी के नवागंतुक छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक संरचना एवं गतिविधियों से अवगत कराते हुए उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने एंटी-रैगिंग से जुड़े नियमों और कानूनों की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों को सुरक्षित व सकारात्मक वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान संकाय की अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना कटोच ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें विभाग की शैक्षणिक एवं शोध संबंधी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर छात्रों से संवाद करते हुए संकाय सदस्यों ने उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

प्रो. आदित्य कांत, डॉ. हर्ष मिश्रा, डॉ. मोनिका और डॉ. चन्दन आनंद सहित विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *