नई दिल्ली, 9 अगस्त 2025 — रक्षाबंधन का पावन पर्व आज पूरे देश में उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर महिलाओं और बच्चों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया, जिन्होंने परंपरागत रूप से उन्हें राखी बांधी।
उनकी कलाई पर सजी हर राखी विश्वास, सुरक्षा और भाई-बहन के रिश्ते की अमूल्य गरिमा का प्रतीक बनी। पूरे परिसर में हंसी-खुशी, आशीर्वाद और भारतीय संस्कृति की सुगंध व्याप्त रही, जिसने इस पर्व के मूल भाव—प्रेम, सम्मान और आपसी सरोकार को और गहरा कर दिया।
सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “हमारी नारी शक्ति के सतत विश्वास और स्नेह के लिए हृदय से आभार।”
रक्षाबंधन, जो देशभर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है, न केवल पारिवारिक रिश्तों का उत्सव है, बल्कि यह समाज में एकता, करुणा और पारस्परिक सहयोग की भावना को भी सशक्त करता है।